बक्सर । चैत्र नवरात्र के छठे दिन राष्ट्रीय परशुराम परिषद के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में रवि राज ने परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील वडाला ने उन्हें भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह भेंट कर इस सम्मान से विभूषित किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश ने भी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
मानद सदस्य रवि राज ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। महाकुंभ में परिषद की ओर से श्रद्धालुओं के बीच भगवान परशुराम की 1 लाख 8 हजार प्रतिमाओं का वितरण किया गया था। इस ऐतिहासिक पहल का नेतृत्व परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुनील वडाला ने किया था। इस कार्य के जरिए भगवान परशुराम के विचारों और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। परिषद में रवि राज की सदस्यता से इस अभियान को जिले में और गति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र में संगठन विस्तार की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि बक्सर प्राचीन काल से धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध भूमि रही है। यहां भगवान परशुराम की परंपरा को पुनर्जीवित करने और युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की शिक्षा देने के लिए वे निरंतर कार्यरत हैं। परिषद में उनकी भागीदारी से बक्सर में सनातन संस्कृति को और मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील वडाला ने कहा कि रवि राज का परिश्रम और सनातन संस्कृति के प्रति उनकी निष्ठा प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, परिषद में उनकी भागीदारी से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को और बल मिलेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments