Ad Code


नगर थाने में रामनवमी को लेकर SDM-SDPO ने की शांति समिति की बैठक , डीजे बजाने पर सख्ती के निर्देश



बक्सर । रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर के गणमान्य लोग और रामनवमी पूजा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक में जुलूस के आयोजन और डीजे के इस्तेमाल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने साफ किया कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।


बैठक में एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार, बीडीओ साधु शरण पांडेय, सीओ प्रशांत शांडिल्य, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि रामनवमी के दौरान डीजे बजाने को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे में देश अथवा वाइब्रेटर का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसका डीजे जब्त कर लिया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि हाल ही में महावीर झंडा जुलूस के दौरान अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाने पर पांच डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि रामनवमी में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अनावश्यक शोर-शराबे से आम नागरिकों को असुविधा होती है, जिसे प्रशासन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।



बैठक में अधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों और डीजे संचालकों से सहयोग की अपील की। एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखना है, इसलिए सभी को नियमों का पालन करना होगा। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या नियमों के उल्लंघन की सूचना प्रशासन को तुरंत दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे नियमों का पालन करेंगे और रामनवमी के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे। प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने दें।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu