Ad Code


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत ULB उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन


बक्सर । शुक्रवार को बक्सर नगर परिषद के सभागार में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत शहरी स्थानीय निकाय (ULB) उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें शामिल मुख्य एजेंडों पर प्रस्ताव रखा गया। 

इसमें शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर की उपलब्धि। स्वास्थ्य सेवा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम पर चर्चा। शहरी स्लम बस्ती में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता करने के अलावा शहरी क्षेत्र में कार्यरत महिला आरोग्य समिति की कार्यविधि तथा शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्र पर UHSND का संचालन करना है।

इसके अलावा नगर परिषद बक्सर अंतर्गत शहरी वार्ड में 2500 की जनसंख्या पर एक शहरी आशा का चयन, नगर परिषद अंतर्गत 06 प्रस्तावित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हेतु स्थल चयन एवं प्रस्ताव एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बक्सर मुख्य प्रवेश द्वार एवं परिसर की सफाई व्यवस्था तथा अस्पताल परिसर में हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था करना इत्यादि एजेंडा शामिल हैं।

इस कार्यशाला में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , जिला जन संपर्क पदाधिकारी , जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी UPHC , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर , जन आरोग्य समिति UPHC बक्सर के सदस्य मनीष सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे एएनएम तथा आशा कर्मी उपस्थित थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu