Ad Code


बसपा प्रदेश प्रभारी का आरोप, मनुवादियों और सामंतवादियों के चंगुल में नीतीश कुमार की पुलिस



बक्सर । बाबा साहब ने जो बहुजन समाज को आजादी दी उस आजादी से बहुजन समाज को आज भी महरूम रखा जा रहा है. नीतीश कुमार और डबल इंजन की कथित सुशासन की सरकार में बहुजन की बहु, बेटी के साथ लाठी - डंडों एवं ईंट पत्थर से मारपीट किया जाता है. और प्रशासन उन अपराधियों को पकड़ने का भी जहमत नहीं उठा पाती है. यह दर्शाता है कि नीतीश कुमार की सरकार किसके इशारों पर काम करती है. बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार को कब तक बहुजन समाज सहेगा? उक्त बातें शुक्रवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने राजपुर थाना अंतर्गत हेठूवा पंचायत के सिसराड़ में कही. 


जहां प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल नीबूलाल पासवान के परिवार के लोगों के साथ हुई मार - पीट की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. बसपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. ज्ञात हो कि पिछले दिनों नीबूलाल पासवान समेत उनके परिवार के सदस्यों को गाँव के हीं खास वर्ग के दबंगों द्वारा मारा - पीटा गया था.

अनिल कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार व स्थानीय शोषित, वंचित, दलित समाज के लोग दबंगों के खौफ से डरे हुए है. नीतीश कुमार की सरकार अगर इनकी आवाज को नहीं सुनेगी तो बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेगी. अब बहुजनों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इस घटना पर अभी तक संज्ञान क्यों नहीं लिया गया यह बड़ा सवाल है. बहुजन समाज पार्टी अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को तीन दिन का समय देती है. अगर तीन दिनों के अंदर इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी यहां धरना - प्रदर्शन करेगी. 

अनिल कुमार ने कहा कि जिस बहुजन समाज को आगे बढ़ाने के लिए बाबा साहब और कांशीराम साहब ने न जाने कितनी कुर्बानियां दी, वहां आज भी बहुजन समाज मनुवादियों और सामंतवादियों के चंगुल में रहे, प्रशासन उनके चंगुल में रहे तो यह अब कतई बर्दाश्त के योग्य बात नहीं है. उन्होंने कहा कि बक्सर प्रशासन अविलंब इस मामले को संज्ञान में लेकर उन असामाजिक तत्वों पर उचित कारवाई करे नहीं तो बहुजन समाज पार्टी धरना -प्रदर्शन कर आपको बक्सर प्रशासन को घेरने का काम करेगी.

मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, जेपी यादव, लालजी राम, सुभाष अम्बेडकर समेत दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu