Ad Code


फोरलेन पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के रोकथाम के लिए कृष्णा शर्मा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन- buxar-bihar


बक्सर । बक्सर-पटना फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर सड़क हादसों में घायल यात्रियों के लिए देवदूत व सड़क सुरक्षा अभियान चला कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले प्रतापसागर निवासी समाजसेवी कृष्णा शर्मा शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से मिलकर अपनी सुझाव डीएम के साथ साझा की । 

वही लगातार हो रहे सड़क हादसे और जाम की समस्या को लेकर उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा ।

इस दौरान मुख्य रूप से गलत दिशा में वाहनो के परिचालन पर रोक लगाने, बालू लदे ट्रकों को एक ही लेन में चलाने, सड़क किनारे हर 500 मीटर पर रेडियम युक्त चेतावनी बोर्ड लगाने और जाम प्रभावित क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई।

इसके अलावा, ढाकाइच से पड़री तक सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था करने और अवैध खनन माफियाओं द्वारा रॉन्ग साइड से चलाए जा रहे भारी वाहनों पर रोक लगाने की भी मांग की गई। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर भी चर्चा हुई, जिससे आम लोगों को अपने कार्यों में किसी तरह की परेशानी न हो। कृष्णा शर्मा ने बताया कि स्थानीय युवाओं के साथ पिछले कई महीनों से वे फोरलेन पर सड़क सुरक्षा का मुहिम चला रहे हैं साथ ही घायलों को भी अस्पताल तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मुहिम में अन्य लोग भी आगे बढ़कर लोगों की जीवन बचाने में अपना योगदान दे।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu