बक्सर । जिला मुख्यालय में शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) द्वारा बूथ स्तरीय नव संकल्प संवाद और सम्मान समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर बिहार-झारखंड संगठन सह चुनाव प्रभारी एवं जमुई लोकसभा सांसद अरुण भारती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. खगड़िया लोकसभा सांसद राजेश वर्मा भी सह चुनाव प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे.
इस दौरान लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सह पुर्व जिला पार्षद सोनू सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने अतिथियों का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सोनू सिंह के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण पासवान, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन,पूर्व अध्यक्ष जानकी सहनी, पंचायत समिति सदस्य किशुन पासवान भी मौजूद रहे.
इस दौरान लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता सह पुर्व जिला पार्षद सोनू सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुँचे जहाँ उन्होंने अतिथियों का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर सोनू सिंह के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण पासवान, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन,पूर्व अध्यक्ष जानकी सहनी, पंचायत समिति सदस्य किशुन पासवान भी मौजूद रहे.
बैठक की शुरुआत में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया. उन्हें अंगवस्त्र, बड़ा फूलों की माला, टोपी और तलवार देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना और प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में "बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट" विजन को हर गांव तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बक्सर में संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है और कार्यकर्ता इस लक्ष्य को सफल बनाने में जुटे हैं.
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि बक्सर में लोजपा (रामविलास) का संगठन लगातार विस्तार कर रहा है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत निश्चित रूप से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि समर्पित और पुराने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
बैठक में जिला, प्रखंड, नगर, पंचायत और बूथ स्तर की समीक्षा की गई. इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) के जिला प्रभारी ललन पासवान, सह प्रभारी विजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, विवेक पांडेय, नौशाद आलम, उरजेश राय, अर्जुन तिवारी, राजीव रंजन पासवान, अरुण कुमार पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, जनार्दन पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पार्टी की नीतियों और बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट विजन को हर घर तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments