बक्सर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इस कड़ी में बक्सर जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया और इसका आधिकारिक लिस्ट जारी किया गया जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
डुमराँव के रहनेवाले युवनेता शक्ति राय को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में बक्सर जिला का प्रवक्ता मनोनीत किया गया। जिसके बाद उनके चाहनेवालो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से बधाई देने की होड़ मच गई।
बता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भुवन ने मनोनय पत्र देकर शक्ति राय राय को जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा। जिसके बाद शक्ति राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन सहित पार्टी के अन्य नेताओं का धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी ने उनपर भरोसा किया है वे पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान रहकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को बुथस्तर पर मजबूत बनाने में भी वे अहम भूमिका निभाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए की मजबूत सरकार बिहार में बनेगी और विकसित बिहार के साथ नया भारत का परिकल्पना साकार होगा। बीजेपी के नवनियुक्त जिला प्रवक्ता शक्ति राय को बधाई देने वालो में भाजपा नेता निहार रंजन, भाजपा नेता दीपक यादव, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, युवानेता नीरज सिंह,संटू मित्रा,विद्यार्थी परिषद के सुजीत सिंह सहित कई लोग शामिल हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments