बक्सर । व्यवसायी संघ के संगठन को मजबूती देने के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं। संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा और कोषाध्यक्ष संजय कुमार कसेरा के संयुक्त आदेश से दिनेश जायसवाल को संरक्षक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, डॉ. श्रवण कुमार तिवारी को जिलापाध्यक्ष, संजय सिंह को जिला प्रवक्ता तथा गोपाल जी केशरी को नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया है.
संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि व्यापारी समुदाय की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने और उनके समाधान के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि नए पदाधिकारी संघ को मजबूती देंगे और व्यापारियों की आवाज को उचित मंच पर पहुंचाएंगे.
कोषाध्यक्ष संजय कुमार कसेरा ने कहा कि संघ का उद्देश्य व्यापारी वर्ग को संगठित करना और उनकी परेशानियों को दूर करना है. उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी के सभी सदस्य संघ की नीतियों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
संरक्षक बनाए गए दिनेश जायसवाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे. जिला उपाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि व्यापारियों की हर समस्या को जिला स्तर पर उठाने का प्रयास करेंगे.
जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि संगठन को अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रचार-प्रसार और संवाद को प्राथमिकता देंगे. वहीं, नगर अध्यक्ष बनाए गए गोपाल जी केशरी ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments