बक्सर । पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के साथ साथ अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ रामदास राय डेरा ओपी थानाध्यक्ष शुभम राज के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुई है इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की दबिश से न केवल कुख्यात बदमाश व वारंटियों की गिरफ्तारी हो रही है बल्कि, शराब की खेप व कारोबारी भी तेजी से पकड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ज्यानेश्वर मिश्रा गंगा सेतु मार्ग में वाहन चेकिंग अभियान चला कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
इस दौरान पुलिस की कार्यवाई को देख कर शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया और वे लोग खेत में कूद कर भाग निकले. हालांकि, मुख्य शराब तस्कर की पहचान कर ली गई है. थानाध्यक्ष शुभम राज ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द इस मामले में संलिप्त सभी तस्करों की पहचान न केवल उजागर किया जाएगा बल्कि, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधियों की धरपकड़ अभियान यूंही जारी रहेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के दरम्यान क्राइम कंट्रोल को लेकर थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिसके बाद से लगातार सिमरी,तिलक राय के हाता ओपी और रामदास राय डेरा ओपी थाने की पुलिस सख्ती के साथ क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस बीच बीते कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक पुराने वारन्टी, शराब तस्कर व जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है.
0 Comments