बक्सर । नया भोजपुर थाने में अनोखी पहल के तहत थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में दोनों संप्रदायों के लोगों ने एक साथ बैठकर रोजे का इफ्तारी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देना और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करना था। रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया और बताया कि यह पहल आपसी एकता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसे को और गहरा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं।
एकता का संदेश
रोजा इफ्तारी में खजूर, फल, शरबत और पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम रोजेदारों का आदर करते हुए उनके साथ रोजा खोला। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ की। मौके पर मौजूद एएसआई रहमान खान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आपसी मतभेद मिटते हैं और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। थाने में रोजा इफ्तारी का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। वहीं, एएसआई राजीव कुमार ने कहा कि धर्म से ऊपर इंसानियत है, और इस तरह के आयोजन से हम सभी को एकता का संदेश मिलता है।
सद्भावना का माहौल
नया भोजपुर थानाक्षेत्र हिन्दू मुस्लिम सांप्रदायिक तनाव का गढ़ रहा है। दोनों संप्रदायों के बीच कई बार गुटीय तनाव देखने को मिलता है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से काफी सकारात्मक संदेश देखने को मिला। दोनों संप्रदायों ने मिलकर इफ्तारी का आयोजन किया, जिससे समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलाया गया। इस आयोजन ने दिखाया कि विभिन्न आस्थाओं के बावजूद हम सब एकजुट होकर रह सकते हैं। सभी ने आपसी समझ और सहिष्णुता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस सकारात्मक पहल से समाज में एकता, शांति और सद्भावना का माहौल बन गया। मौके पर एसआई वकार अहमद, सुमन कुमार, एएसआई मो शाहिद, एएसआई अमृत लाल, मो फिरोज सहित अन्य कई मौजूद रहें।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments