Ad Code


16वां वित्त आयोग के तीन दिवसीय परिभ्रमण में प्रधान सचिव को डुमराँव नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता ने सौंपा पत्र



बक्सर । नगर विकास एवं आवास विभाग के 16वां वित्त आयोग के तीन दिवसीय परिभ्रमण पर गुरुवार को नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता भी शामिल हुई। पटना के मौर्या होटल में आयोग ने नगर निकायों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में डुमरांव नगर परिषद की मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता को भाग लेने के लिए निमंत्रण प्राप्त था।

मुख्य पार्षद ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को एक अनुरोध पत्र सौंपा, जिसमें डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में स्टेडियम, बस स्टैंड और स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण की मांग की गई।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा, उक्त सुविधाओं का निर्माण न केवल अति आवश्यक है, बल्कि नगरवासियों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है। ये कार्य अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। उन्होंने आयोग से इन परियोजनाओं को स्वीकृति और वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की, ताकि स्थानीय लोग लाभान्वित हो सकें। उधर इस खबर से डुमरांव शहर के लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय राकेश सोनी का मानना है कि यह बैठक नगर परिषद के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपनी समस्याओं और विकास योजनाओं को आयोग के सामने प्रभावी ढंग से रखा हैं। 

मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बैठक में डुमरांव के विकास के लिए ठोस प्रस्ताव पेश किया है, और उम्मीद करती हैं कि इससे नगर परिषद को विकास के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। नगर परिषद के प्रतिनिधित्व के लिए मुख्य पार्षद पूरी तैयारी के साथ पटना पहुंचीं। यह कदम डुमरांव के विकास की दौड़ में मिल का पत्थर बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बैठक में पूरे बिहार के सिर्फ पांच नगर परिषद के मुख्य पार्षद को बुलाया गया था। जिसमें डुमरांव नगर परिषद शामिल था। अब सभी की नजरें 18वें वित्त आयोग के निर्णय पर टिकी हैं, जो डुमरांव के भविष्य को नई दिशा दे सकता है।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu