बक्सर । डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सिमरी बाजार स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक जितेंद्र राय ने किया. इस दौरान शनिवार को आयोजित होने वाले पैरेंट्स टीचर मीटिंग सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
वही तैयारियों को अंतिम रूप रेखा दी गई. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक मिश्रा,अश्विनी पान्डेय,अशोक पान्डेय,गौरव यादव,प्रेमा पान्डेय,पूजा मिश्रा,विनोद गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
वही तैयारियों को अंतिम रूप रेखा दी गई. इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक मिश्रा,अश्विनी पान्डेय,अशोक पान्डेय,गौरव यादव,प्रेमा पान्डेय,पूजा मिश्रा,विनोद गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.
इस दौरान बैठक में निदेशक जितेंद्र राय के द्वारा शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके विद्यालय में समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें शिक्षकों का अहम योगदान होता है. इसी कड़ी में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के हौसला अफजाई के लिए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में शनिवार को किया गया है.
वही निदेशक जितेन्द्र राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि सम्पूर्ण भारत में हिंदुस्तान अखबार द्वारा आयोजित किए गए ओलंपियाड परीक्षा में इंडियन पब्लिक स्कूल,सिमरी के तीन मेधावी छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया गया है. जिसको लेकर वे सभी बच्चे शनिवार को राजधानी पटना में सम्मानित होने के लिए विद्यालय परिसर से रवाना किये जायेंगे. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments