Ad Code


भू जल विकास एवं प्रबंधन को लेकर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम



बक्सर । शुक्रवार को जिले के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य पूर्वी क्षेत्र, पटना के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला के सहयोग से “भू जल विकास एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय तृतीय स्तर (टियर-III) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर एवं क्षेत्रीय निदेशक तथा राजकीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने जल शपथ और स्वच्छता संकल्प लिया और जल शपथ पर हस्ताक्षर किया। “एक पेड़ माँ के नाम” शीर्षक  अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिको द्रारा भू जल से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। वही कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करने के बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu