Ad Code


राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सौम्या को एसडीएम ने किया सम्मानित



बक्सर । केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी सोनू तिवारी की 11 वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बनी है. विदित हो कि सौम्या ने विगत दिसम्बर माह कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेपलिंग अंडर 11 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. जिसे देश, राज्य, जिला और गांव का नाम रोशन किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सौम्या कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं गुलदस्ता देकर एसडीओ राकेश कुमार ने सम्मानित किया. 


उन्होंने कहा कि आगे बढने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर हर संभव सहयोग करने को लेकर प्रयास किया जायेगा. उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि ईमानदारी पूर्वक किया गया मेहनत बेकार नहीं होता है. इसके पूर्व सौम्या को 26 जनवरी के अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी बक्सर में सम्मानित किया था.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu