Ad Code


23 को अहिरौली में होगा सनातनी सम्मान समारोह, तैयारियां पूरी



बक्सर । हनुमत शक्ति हिंदू जागृति केंद्र महावीर मंदिर, अहिरौली धाम में 23 मार्च को भव्य सनातनी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। सनातनी परंपराओं और समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनकी निर्देशानुसार राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा की गई। आयोजन समिति ने समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।

राजकुमार चौबे ने कहा, सनातनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजना हम सभी का दायित्व है। यह समारोह उन लोगों का सम्मान करेगा, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज को प्रेरित किया है। हमें गर्व है कि यह आयोजन अहिरौली धाम की पावन भूमि पर हम आयोजित कर रहे है। वही आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। वहीं बैठक में सुदर्शन पांडे, मुन्ना पांडे,गोवर्धन चौबे, मुनमुन चौबे ,पंडित अभय चौबे ,शिवम चौबे ,सचिन यादव ,दीप नारायण चौबे ,देवानंद गुप्ता, चुन्नू यादव, महेंद्र राम, वीरेंद्र चौबे, अभय चौबे, शोले पासवान ,दीपक तुरहा शामिल रहे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu