बक्सर । पूर्व सैनिक संघ के जिला कार्यालय फोर सीजन मैरिज हॉल पर जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर के पूर्व सैनिक संघ के सदस्य और रेल यात्री कल्याण समिति, लोक कल्याणकारी मंच और तुलसी विचार मंच के सैकड़ो पदाधिकारी शामिल रहे. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं और बधाई दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. संस्कृति कार्यक्रम भोजपुरी के कलाकार अशोक मिश्रा, गुड्डू पाठक, सोनू पांडे, राजधानी मिश्रा, जितेंद्र सागर ने होली का पारंपरिक गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रामनाथ सिंह ने कहा कि होली हमारे देश की महान परंपरा है इस तरह के आयोजन से समाज में सामाजिक समरसता आपसी प्रेम भाईचारा एकता और सद्भावना जागृत होती है. डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि होली एवं दशहरा या अन्य कोई भी पर्व हमारे देश की गौरवशाली संस्कृति और परंपरा है.
जो कि समाज को एक सूत्र में संजो रखा है इसके बिना समाज अधूरा है तथा समाज टूट कर बिखर जाएगा. निर्मल सिंह, प्रतिभा सिंह, कुमार विजय, शंभू चंद्रवंशी, डॉक्टर वीके सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, अवधेश सिंह मास्टर, शेषनाथ सिंह वरिष्ठ वकील, भुअर यादव, डॉक्टर ए के सिंह प्रसिद्ध दंत चिकित्सक, नंदकुमार तिवारी समाजसेवी, शिवमंगल सिंह कोषाध्यक्ष, इतरी प्रखंड के अध्यक्ष कैप्टन संतोष यादव नवानगर प्रखंड के अध्यक्ष जगदीश सिंह शामिल रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments