Ad Code


बक्सर पहुँचे एडीजी अमित जैन, पुलिस अफसरों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक



बक्सर । एसटी-एससी के एडीजी अमित जैन ने बक्सर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले में क्राइम कंट्रोल, लंबित मामलों के निपटारे पर त्वरित कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित केसों का शीघ्र निष्पादन किया जाए ।उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पुलिस को और प्रभावी तरीके से काम करना होगा।

बैठक में जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी रणनीति भी साझा की। एडीजी जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


मीडिया से क्राइम कंट्रोल पर बात करते हुए अमित जैन ने कहा की पुलिस का पहला  काम है की क्राइम ना हों  उसके लिए पेट्रोलिंग है,पहले से चिन्हित अपराधी जो जेल से छूट कर आए है उनपर निगरानी रखना।चुकी बक्सर जिला स्टेट बॉर्डर भी है जिसके कारण एसे अपराधियो पर भी पैनी नजर रखना है जो दूसरे स्टेट से आते है क्राइम कर के सीमा पार कर जाते है।दूसरे स्टेट एवम जिला से भी संपर्क रखना  आदि कार्य किया जाता रहा है।साथ ही अगर कोई क्राइम हो जाए तो एसे में उसपर तुरंत कार्य करते हुए रिकवरी करना यह भी पायोरेटी में रहता है।

इसके साथ ही ईद और रामनवमी को लेकर बोला की  दोनो ही सेंसिटिव त्यौहार है। जिसको लेकर पुलिस विभाग हाई एलर्ट पर है । जहां पूर्व में कोई घटना हुई है वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने , सीसीटीवी,सोशल मीडिया के माध्यम से भी निगरानी रखने त्योहार से पहले त्यौहार के बाद में लगातार पेट्रोलिंग करने का  निर्देश दिया गया है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu