Ad Code


पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, विभिन्न कांडों में पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


बक्सर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस इनदिनों अपराध नियंत्रण को लेकर काफी सक्रिय हो गई है. इस कड़ी में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने विशेष अभियान चला कर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अलग अलग कांडो में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इलाके में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. 

इसी बीच अकबरपुर गाँव से सुदर्शन नोनिया,पिता- रामेश्वर नोनिया और तियारा गाँव से विशेश्वर चौबे,पिता- मार्कण्डेय चौबे तथा महराजगंज गाँव से विजय चौहान ,पिता- सतेंद्र चौहान को पुराने केस में न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार किया गया. वही इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के क्रम में पिछले दो हफ्ते के अंदर कुल 23 एनबीडब्ल्यू वारंट का निष्पादन किया गया जबकि, पांच इश्तहार का निष्पादन किया गया है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu