बक्सर । नगर के आईटीआई मैदान में 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा. कथा के दौरान श्रद्धालुओं को वृंदावन धाम का अनुभव देने के लिए बांके बिहारी मंदिर की भव्य अनुकृति बनाई जाएगी. विश्व शांति मिशन वृंदावन के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि कथा वाचन पूज्य देवकीनंदन ठाकुर द्वारा किया जाएगा, जिनका आगमन 8 अप्रैल की संध्या को हेलीकॉप्टर से होगा. आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें हेलीपैड, आवासीय परिसर और सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया.
तैयारियों का किया गया विस्तृत निरीक्षण
कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आयोजन स्थल आईटीआई मैदान का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का मसौदा तैयार किया गया. इसके बाद हेलीपैड स्थल और संतों के आवासीय परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया गया और आयोजन समिति को आवश्यक निर्देश दिए गए. गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी से भेंट कर भी तैयारियों पर चर्चा की गई.
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर तकनीक से विशाल पंडाल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही, पार्किंग, जलपान और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
देवकीनंदन ठाकुर 8 अप्रैल को करेंगे आगमन
इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूज्य देवकीनंदन ठाकुर 8 अप्रैल की संध्या को हेलीकॉप्टर से बक्सर पहुंचेंगे और आवासीय परिसर में विश्राम करेंगे. 9 अप्रैल को जलयात्रा, कलश पूजन और श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा. इस दौरान भक्तों के लिए कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. बक्सर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में शामिल होंगे.
विजय शर्मा ने बताया कि पूज्य ठाकुर जी महाराज ने सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को आम भाषा में जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है. बक्सर में होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक होगा और इसमें हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.
सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन को सफल बनाने में बक्सर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका रहेगी. कार्यक्रम में समाजसेवी कल्लू राय, अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय, निशांत राय, दीपक सिंह, गुड्डू सिंह, दारोगा तिवारी, रोहित मिश्रा, आशु राय, विकास राय, सोनू राय और सौरभ तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे.
बक्सर में होने वाली इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. बांके बिहारी मंदिर की अनुकृति और पूज्य देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बनाने जा रहे हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments