Ad Code


विकासपुरी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर डॉ पंकज सिंह को बधाई देने दिल्ली पहुँचे बक्सर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, गृह जिले में शुरू हुई भव्य स्वागत की तैयारी- vikaspuri-buxar-bihar


रिपोर्ट- गुलशन सिंह राजपूत

बक्सर । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले बक्सर जिले के धरौली गाँव के बेटे डॉ पंकज सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए परचम लहराया है. जिससे उनके पैतृक गांव सहित गृह जिले में खुशी की लहर है. इस कड़ी में डॉ पंकज सिंह को ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए बक्सर के प्रतिष्ठित व्यवसायी व ईस्टर्न ग्रेस होटल के मालिक हेमंत सिंह तथा अरुण सिंह अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली पहुँचे.


जहाँ उन्होंने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ पंकज सिंह को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया और जीत की खुशी में मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. वही अरुण सिंह ने बताया कि दिल्ली में विजय का डंका बजा कर श्री सिंह ने बक्सरवासियों को गर्वान्वित किया है. उन्होंने बताया कि डॉ पंकज सिंह ने न केवल 12876 मतों के अंतर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को शिकस्त दी है. बल्कि, दिल्ली में पिछले तीन चुनावों से अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के एकक्षत्र राज को भी समाप्त किया है. अरुण सिंह ने कहा कि दिल्ली जैसे राष्ट्रीय शहर में भाई डॉ पंकज सिंह को 1,35,564 लोगों ने अपना मत देकर विधायक चुना है. इससे यह साबित होता है कि श्री सिंह अपने व्यवहार और कार्य कुशलता से दिल्ली की जनता के दिलो पर राज करते हैं. 


इधर, डॉ पंकज सिंह को पहली बार विधायक बनने के उपरांत गृह जिला बक्सर में प्रथम आगमन को लेकर स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई है. उनके पैतृक गांव धरौली के युवा समाजसेवी रणजीत सिंह उर्फ फुड़ू सिंह के अनुसार जीत की खुशी में 151 किलो से अधिक लड्डू गाँव में बाटे जा चुके है साथ ही बैंड बाजे के साथ पटाखे भी खूब छोड़े गए हैं.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता अपने विधायक बेटे का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है. स्वागत की तैयारियां जोरों पर शुरू है. उम्मीद है कि नई सरकार के गठन में डॉ पंकज सिंह को किसी महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री भी बनाया जा सकता है. जिसको लेकर जिले के लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है. 

बता दें कि डा. पंकज कुमार सिंह मूल रुप से डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर प्रखंड स्थित धरौली गांव के निवासी है. इनके पिता स्व. बाबू राज मोहन सिंह दिल्ली में एडिशनल कमिश्नर थे. इनके बड़े भाई मनोज सिंह सर्वोच्च कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है. साथ ही छोटे भाई राहुल सिंह भी हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. लोग बताते है कि इनके पिता ने दिल्ली के नागलोई में कुंवर सिंह कॉलोनी बसाई थी. जहां शाहाबाद इलाके के लोगों की आबादी रहती है. हालांकि विकासपुरी विधानसभा पश्चिमी दिल्ली के अंतर्गत आती है. यह दिल्ली का पॉश आवासीय इलाका है. यहां पूर्वांचल की आबादी नहीं होने के बाद पेशे से डॉक्टर पंकज ने जनता की नब्ज ऐसी पकड़ी की जीत का सेहरा उनके सिर सज गया.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu