Ad Code


आवास योजना में लाभुकों से कमीशन मांगने के आरोपों की जांच करने दलित बस्ती पहुँचे बीडीओं- buxar-bdo



बक्सर । जिले के कई पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुखिया एवं कर्मचारियों के मिलीभगत से कमीशन मांगने की खबरें चर्चा में है. इसी प्रकार का एक मामला पिछले दिनों डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के केसठ प्रखंड से सामने आया था. जहाँ रामपुर गांव निवासी राजाराम राम समेत अन्य ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने व फोटो खींचने के लिए 2000 रुपये घुस मांगने का गंभीर आरोप मुखिया प्रतिनिधि बसंत पान्डेय एवं अमरजीत पासवान पर लगाते हुए कई ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन केसठ प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा को सौंपी थी. वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओं ने त्वरित जांच शुरू कर दी.  


क्या कहते हैं अधिकारी:

इस सम्बंध में पूछे जाने पर केसठ प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में वे कोई दलील नही सुनते है उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन के माध्यम से रामपुर पंचायत में आवास योजना में पैसा मांगने का मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने त्वरित एक्शन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. बीडीओ ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच करने रामपुर गाँव के दलित बस्ती पहुँचे हुए थे जहाँ आवेदनकर्ता राजाराम सहित अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की. हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति ने भ्रष्टाचार से सम्बंधित कोई साक्ष्य नहीं दिया जिससे कि आरोप सिद्ध हो सकें. उन्होंने कहा कि यदि आवेदक साक्ष्य उपलब्ध कराते तो कार्यवाई आवश्य होती.

क्या कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि: 

उधर, इस मामले में जब रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बसंत पान्डेय से पूछा गया तो उन्होंने आवास योजना में लाभार्थियों से पैसे मांगने के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो प्रखंड विकास पदाधिकारी जब जांच करने गाँव में पहुँचे तो उनके सामने ग्रामीण जरूर इस बात को दोहराते लेकिन, किसी ने भी जांच अधिकारी के समक्ष इस बात को नही स्वीकारा कि आवास योजना में मुखिया प्रतिनिधि द्वारा नाम जोड़ने के नाम पर पैसा मांगा गया है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu