बक्सर । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला के अवसर पर रेलवे मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बक्सर रेलवे स्टेशन पर भीड़ के मद्देनजर बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए भीड़ प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था, सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में स्टेशन पर दोनों तरफ के आवागमन को देखते हुए नियमित रूप से माइकिंग कराने, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने, अंतिम समय में प्लेटफार्म बदलने से बचने का निर्देश दिया गया।यात्रियों को सुविधा हेतु स्टेशन मास्टर, रेलवे के वरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्टेशन के दृष्टिगोचर स्थान पर आने जाने वाले ट्रेनों के अद्यतन कराने वाले साइनेज, डिस्प्ले लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में आरपीएफ इंस्पेक्टर रेलवे द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रेन आने जाने के क्रम में पूरब दिशा की ओर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने पर ट्रैफिक की अत्यधिक भीड़ हो जाती है। इस हेतु पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बक्सर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि विगत दिनों में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस संबंध में रेल पुलिस एवं रेल कर्मी महाकुंभ मेला तक सतर्कता बरतते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर अधिष्ठापित सीसीटीवी के संबंध में पृच्छा करने पर स्टेशन प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल 34 सीसीटीवी लगाए गए हैं। निर्देश दिया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखने एवं नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के सुविधा हेतु स्टेशन परिसर में लगाए गए टेंट (आश्रय स्थल) के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि ठहरने वाले यात्रियों के सुविधा हेतु पेयजल इत्यादि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।निरीक्षण के क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, स्टेशन मास्टर, पुलिस निरीक्षक (आरपीएफ), ट्रैफिक इंस्पेक्टर (रेलवे) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments