Ad Code


मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर कांग्रेस के जिला इकाई ने की तैयारी समिति की बैठक- buxar-bihar



बक्सर । आगामी 22 फरवरी को सदर प्रखंड के दलसागर खेल मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक जिला कार्यालय में की गई. इस दौरान तैयारी समिति में शामिल कुल 51 सदस्यों की उपस्थिति में सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी आज दी गई. वही डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभाने के लिए कार्यों का बंटवारा किया गया है. सभी सदस्य अपने-अपने कार्य में लग गए हैं . डॉ पांडेय ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम विशाल जनसभा दलसागर के मैदान में दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. 

वही सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने बक्सर जिला के तमाम जनता से आह्वान किया कि दिनांक 22 फरवरी दिन शनिवार को दलसागर के मैदान में पहुंचकर "जय बापू जय भीम जय संविधान" महासम्मेलन  मे शामिल हो. वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार ओझा, विनय कुमार सिंह, डॉ सत्येंद्र ओझा, बिहार युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ,बक्सर जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने कहां की मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम विशाल जनसभा के रूप में होगा जो बिहार में पहली बार जो बक्सर में हो रहा है. 

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला ओझा,कामेश्वर पांडेय,त्रिजोगी मिश्रा, वीरेंद्र राम, महिमा उपाध्याय, राम प्रसाद द्विवेदी ,अजय यादव ,महेंद्र चौबे, राजा रमन पांडेय,  राजू वर्मा , निर्मला देवी, संजय पांडेय, कंचन कुमार ,सुरेश प्रसाद जायसवाल ,संजय कुमार दुबे, त्रिलोकी मिश्रा ,भृगुनाथ तिवारी ,वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय ,शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu