Ad Code


फोरलेन पर ट्रक के टक्कर से डुमराँव महाराज की गाड़ी क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे महाराज व युवराज- buxar-bihar


बक्सर । भोजपुर जिले के बिहिया चौरस्ता के समीप आरा-बक्सर फोरलेन पर सोमवार की रात ट्रक ने डुमरांव राज परिवार के वाहन में टक्कर मार दी।

लक्जरी वाहन के चालक के सूझबूझ के कारण सवार डुमरांव राज परिवार के चंद्रविजय सिंह और उनके पुत्र शिवांग विजय सिंह बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना में उनकी लग्जरी वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राज परिवार के चंद्रविजय सिंह व शिवांग विजय सिंह पटना से अपनी टोयटा हाईलक्स गाड़ी से अपने घर भोजपुर कोठी लौट रहे थे। राज परिवार का वाहन जैसे ही बिहिया चौरास्ता के समीप पहुंचा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने वाहन में सामने से टक्कर मार दी। 


राज परिवार के चालक ने तेजी से गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ दिया। जिसके चलते राजपरिवार के पिता-पुत्र की जान बच गई। चंद्र विजय सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना को लेकर पुलिस ने शिवांग विजय सिंह के बयान पर बिहिया थाने में मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव स्थित भोजपुर कोठी पर कुशलक्षेम जानने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu