बक्सर । बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रविवार की रात धनंजय पांडेय के घर हुई चोरी के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने 48 घंटे के ही अंदर उद्भेदन कर लिया है. एसपी ने बताया कि इसके लिए गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए सूचना का सत्यापन कर मनोहरपुर गांव में ही शशि प्रकाश उर्फ लखु साह के घर छापेमारी की गई.जिसके घर से चोरी का सभी सामान बरामद कर लिया गया.
जिसमें पांच सोने का अंगूठी, मंगलसूत्र ,सोने का लॉकेट, चांदी का पायल, कान का बाली ,चांदी का बिछिया,एक मोटरसाइकिल,चावल, गेहूं समेत सभी सामान बरामद कर लिया गया है. इस मामले के विधि विरुद्ध चार बालक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया .इस टीम में एसडीपीओ धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ,एसआई रौशन अली,एएसआई रवि कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान इसमें शामिल थे.
0 Comments