Ad Code


चार माह विलंब से नैनीजोर में शुरू हुआ पीपा पुल निर्माण कार्य, यूपी-बिहार के बड़ी आबादी को आवागमन में होगी सुविधा- buxar-bihar



बक्सर । उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाला नैनीजोर पीपा पुल आखिरकार चार माह के विलंब से शुरू होने जा रहा है। ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर गंगा नदी के बिहार घाट पर इस पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में विलंब व अन्य तकनीकी कारणों से इसका निर्माण अभी तक अधर में लटका हुआ था।
इसके निर्माण होने से किसानों को रबी फसल की बुआई में काफी सुविधा होती है। इसके साथ-साथ दोनों राज्यों के लोगों के बीच दूरियां काफी सिमट जाती है। शादी विवाह के समय इस पीपा पुल का महत्व और बढ़ जाता है। वैसे तो इस पीपा पुल का निर्माण 15 अक्टूबर के बाद ही हो जाना चाहिए, लेकिन इस साल प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के चलते चार माह बाद अब जाकर शुरू हुआ है। 

समय पर इसका निर्माण नहीं होने से इस साल रबी की बुआई को लेकर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनका समय तथा पैसा दोनों अधिक लगा। दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में निवास करने वाली दोनों राज्यों की हजारों की आबादी इस पीपा पुल के निर्माण होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रही थी, जो अब जाकर कुछ दिनों बाद पूरी हो जाने की संभावना है। यह पीपा पुल 732 मीटर लंबा होगा, जिसमें 60 पीपा का सेट लगेगा। इस साल एक साथ 5 सालों के लिए टेंडर हुआ है, जिस पर कुल 16 करोड़ 4 हजार 763 रुपये खर्च होगा।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu