बक्सर । उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाला नैनीजोर पीपा पुल आखिरकार चार माह के विलंब से शुरू होने जा रहा है। ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर गंगा नदी के बिहार घाट पर इस पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में विलंब व अन्य तकनीकी कारणों से इसका निर्माण अभी तक अधर में लटका हुआ था।
इसके निर्माण होने से किसानों को रबी फसल की बुआई में काफी सुविधा होती है। इसके साथ-साथ दोनों राज्यों के लोगों के बीच दूरियां काफी सिमट जाती है। शादी विवाह के समय इस पीपा पुल का महत्व और बढ़ जाता है। वैसे तो इस पीपा पुल का निर्माण 15 अक्टूबर के बाद ही हो जाना चाहिए, लेकिन इस साल प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के चलते चार माह बाद अब जाकर शुरू हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments