Ad Code


भाजपा ने बक्सर में मनाया विजयोत्सव, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई


बक्सर । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व सफलता और 27 वर्षों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर शुक्रवार को भाजपा ने विजयोत्सव मनाया। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाया तथा सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि देश की आधी आबादी मातृ शक्ति के प्रतीक के रूप में दिल्ली की बागडोर एक महिला के हाथों में सौंपना मोदी जी के अटल संदेश और अटल विश्वास को परिभाषित करता है। 


उन्होंने कहा कि बक्सर के धरौली निवासी डा. पंकज सिंह दिल्ली में विधायक बने और दिल्ली मंत्रिमंडल में बिहार के बक्सर को स्थान दिया गया है। इसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोदी का आभार प्रकट करने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता और वहां की महिलाओं का भी आभार प्रकट किया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu