Ad Code


एडीएम अनुपम सिंह ने सिमरी अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को दी अंतिम चेतावनी



बक्सर । अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, परिमार्जन, सरकारी भूमि अतिक्रमण, मापी संबंधी मामले, जमाबंदियों का आधार सीडिंग, लगान वसूली एवं अभियान बसेरा 2 के तहत भूमिहीनों को भूमि उपलब्धता से संबंधित फाइलों का अवलोकन किया, जिसमें कर्मचारियों की घोर लापरवाही उजागर हुई है। 



लगान वसूली की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि इसके लिए यथोचित कार्रवाई नहीं हुई, जो अत्यंत चिंता का विषय है। इस संबंध में उन्होंने अंचलाधिकारी के विरुद्ध कारण पृच्छा नोटिस जारी है। इतना ही नहीं पंजी एवं लाग बुक का संधारण सही ढंग से नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्रभारी प्रधान लिपिक एवं सीओ को तत्काल सही ढंग से इसका संधारण करने के लिए निर्देशित किया है। 

उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा 2 के तहत भूमिहीन परिवार/पात्र परिवार को भूमि उपलब्ध कराने में स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की असंवेदनशीलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है और यह सरकार के निर्देश का उल्लंघन है। अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने इस दिशा में तत्काल प्रभाव से यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बदर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो भी इसके जद में आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu