Ad Code


दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्म निर्भरता व उद्यमिता से युवा करेंगे विकसित बिहार का नवनिर्माण - विकास वैभव- vikas-vaibhav-ips



बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के छठे स्थापना दिवस पर परिसंवाद सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बक्सर । शनिवार को नगर के गोयल धर्मशाला में 'बिहार के विकास में मीडिया एवं युवाओं की भूमिका' विषय पर एक परिसंवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का आयोजन बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा अपने सफलतम छह वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव, विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर जिले के होम गार्ड कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. दिलशाद आलम, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर तथा बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ के संपादक गुलशन सिंह ने विधिवत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

वहीं हेरिटेज स्कूल एवं बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात अतिथियों को मोमेंटो देकर तथा फूल-माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । जिसके बाद परिसंवाद की शुरुआत हुई । 

परिसंवाद को संबोधित करते हुए लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्म निर्भरता और उद्यमिता से युवा वर्ष 2047 तक विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करेंगे । जिसके लिए युवाओं के साथ-साथ मीडिया की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होगी ।



विकसित व समृद्ध बिहार बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक बार भोपाल में बिहारी कहकर उनका मजाक उड़ाया गया था । तभी मैंने यह संकल्प लिया था कि अब आने वाली पीढ़ी को कोई बिहारी कहकर मजाक नहीं उड़ाएगा । जिसको लेकर वे बिहार के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं । उन्होंने आंकड़ों के साथ कहा कि सरकारी नौकरी सीमित है । जबकि बेरोजगार युवाओं की संख्या अधिक है । ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी के विकल्प के रूप में कुछ बेहतर करने के लिए नए स्टार्टअप और नए अवसर तलाशने होंगे । उदाहरण के रूप में उन्होंने बेगुसराय के कुछ युवाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प लेने की जरूरत है, तभी आपके तथा आपके आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवर पाएगा और बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो पाएगा । 



अपने संबोधन में पलायन के सवाल पर यूपी के कमांडेंट विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर करने के लिए यदि पलायन होता है तो यह हर दृष्टि से अच्छा है । परिसंवाद के बाद बक्सर ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले जिलेवासियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया ।

 
जिसमें डा. सुरेश शर्मा, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, राजीव रंजन सिंह, हरिओम चौबे, डा. हिमांशु पाण्डेय, लोकगायिका संजू सिंह, गायक गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, युवा गायक शिवांशु दर्शन, शिक्षाविद गुड्डू सिंह, संदीप सिंह, पर्यावरणविद अमित सैनी, रक्तवीर बजरंगी मिश्रा, अजय राय, सुकृति कुमारी, सौम्या मिश्रा आदि शामिल रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया । इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर के वरीय सदस्य डा. अरविंद पाण्डेय, रेड क्रॉस सचिव श्रवण तिवारी, गोलू सिंह, उमाशंकर मिश्रा, यश उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu