बक्सर । राष्ट्रीय युवा दिवस पर महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर बच्चों को कॉपी पेंसिल बांटकर स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने का संदेश दिया गया। इस दौरान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर शाहाबाद संयोजक रविराज ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। मौके पर फाउंडेशन के समर्पित साथी हरिशंकर दुबे और शिक्षा सेवक धीरज कुमार ने भरपूर साथ दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए रविराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलना जीवन के मूल में होना चाहिए। लोकतंत्र के निर्माण को लेकर स्वामी जी का स्पष्ट भाव था। वे सदा स्थायित्व पर विश्वास करते थे। बच्चों के संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र के शक्ति आप हैं। आप ही पर इस देश विकास का ढांचा निर्भर हैं। इसलिए आप शिक्षित हों। इस दौरान बच्चों को पेंसिल कॉपी के साथ चॉकलेट का वितरण भी किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments