बक्सर । जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गया है। पुलिस हत्या की आशंका में जांच कर रही है वही पत्नी समेत अन्य परिजनाें ने पेट दर्द से मौत की वजह बताया है। वही पुलिस के अनुसार गर्दन पर नाखून का निशान पाया गया है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के धनसोई थाना अंतर्गत परसदा गांव में एक 25 वर्षीय युवक चतुरी चाैधरी की अचानक से माैत हाे गई। माैत के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए जुटे हुए थे। उसी दाैरान किसी ने पुलिस काे सूचना दी कि चतुरी की संदिग्ध परिस्थिति में माैत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि चतुरी चौधरी की मौत असहनीय पेट दर्द के कारण हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
परसदा गांव में चतुरी की माैत के बाद पत्नी सुमित्रा देवी ने एफआईआर के लिए धनसाेई थाना में आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि सुमित्रा की दुसरी शादी चतुरी के साथ हुई थी। सुमित्रा के पति के माैत के बाद चचेरे देवर चतुरी के साथ शादी हुई थी। सुमित्रा के चार बच्चे है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments