Ad Code


डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र में तेजी से चल रहा विकास करी,वर्षों से उपेक्षित नावाडेरा में सड़क निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास- buxar-bihar


बक्सर । जिले के डुमराँव नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, नाली-गली का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. चेयरमैन सुनिता गुप्ता व प्रतिनिधि सुमित गुप्ता का कहना है कि नप क्षेत्र में विकास कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.

डुमराँव के नवनिर्माण के लिए नगर परिषद कृत संकल्पित है जिसके चलते विस्तारित क्षेत्र समेत सभी वार्ड में सड़क, नाली-गली का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में विस्तारित क्षेत्र के नावाडेरा के लोग जो मुख्य मार्गों के लिये वर्षों से उपेक्षित थे, 


वहां रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. शनिवार को नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित कुमार ने फीता काटकर शिलान्यास किया. इस दौरान काफी संख्या में गांव के लोग रोड शिलान्यास स्थल पर पहुंच खुशी मनाने लगे. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि विस्तारित क्षेत्र के वार्ड 14 में शंकर यादव के घर से अशोक पहलवान के घर तक 9.8 लाख 995 रूपये की प्राक्कलित राशि से सड़क बनाया जा रहा है.


 इस सड़क के बनने से नावाडेरा से बक्सर-आरा मुख्य सड़क पर आने-जाने की सुविधा मिल जाएगी. ऐसे में अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव और नगर में भी आने की सुविधा हो जाएगी. रोड नहीं होने से स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले छात्र-त्राओं को परेशानी तो होती ही थी. इतना ही नहीं महिलाएं तो और परेशान थी, अस्पताल और शहर में जाने के लिये खेतों की पगडंडियों के सहारे आना-जाना पड़ता था, जिससे समय की बर्बादी होती थी. रोड का निर्माण होने से रोड के सहारे गांव के लोग इस परेशानी से दूर हो जाएंगे. 






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu