बक्सर । डुमराँव थाना क्षेत्र के राज हाई स्कूल से आगे पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक महिला को चाकू भिडाकर कान का टॉप्स छीनकर भाग निकले। छिनतई की सूचना मिलते ही डुमरांव पुलिस सक्रिय हुई और महज तीन घंटे के भीतर मामले का उदभेदन करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।आरा म़े छिनतई कर बाइक सवार अपराधियों ने डुमरांव म़े दूसरी घटना को अंजाम दिया था।
अंधेरे में अकेली महिला को बनाया निशानाः बाइक सवार तीनों अपराधियों ने पहले आरा में छिनतई की घटना को अंजाम दिया। फिर बडी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से डुमरांव पहुंचे थे। शुक्रवार की देर शाम निमेज टोला निवासी अर्जुन पासी की पत्नी कौशल्या देवी जरूरी काम से जा रही है। पहले से घात लगाकर तीनों अपराधी पेट्रोल पंप से आगे अंधेरे में खडे थे। जैसे ही महिला पेट्रोल पंप से आगे बढी,तो अकेली महिला को देख अपराधियों ने चाकू भिडाकर दोनों कान में पहने सोने के टॉप्स को खुलवा लिया।फिर बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
छिनतई की सूचना मिलते ही डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरु हुई। पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित कर वाहनों की जा़च शुरु की।तीन घंटे के भीतर पुलिस ने खलवा इनार के पास से बाइक सवार तीनों अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुरार थाना के मुरार निवासी कोयल डोम के पुत्र दीपक डोम,राम प्रवेश डोम का पुत्र राधेश्याम डोम और भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के पिपरा सलेमपुर निवासी अशोक डोम के पुत्र संतोष डोम के रुप में हुई।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने महिला से छीना गया सोने का टॉप्स, मोती का माला,सोने जैसा जिउतिया, एक लॉकेट, चांदी का लॉकेट, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया। पुलिस के पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।तीनों ने स्वीकार किया कि डुमरांव में बडा हाथ लगाने के उद्देश्य से आए थे। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ गए।इस सिलसिले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा,पीएसआई प्रियंका कुमारी, आशीष कुमार,गुड्डू कुमार चौधरी,और टाइगर मोबाइल के सिपाही अजीत कुमार शामिल थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments