Ad Code


लोजपा(रा.) के वरिष्ठ नेता रामा सिंह को मलेशिया में मिली पीएचडी की मानद उपाधि,बक्सर जिले के समर्थकों में खुशी- buxar-bihar

क्सर । लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता व वैशाली जिले के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में पीएचडी की मानद उपाधि दी गयी है. जिसके बाद बिहार समेत बक्सर जिले के समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है. 



बक्सर के पूर्व जिला पार्षद सह लोजपा(रा.) के नेता सोनू सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरेट की यह उपाधि उन्हें बीते 17 जनवरी को मलेशिया के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में दिया गया. इस समारोह में विभिन्न देशों से चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को यह उपाधि दी गयी.

इस कार्यक्रम में यूएसए के सीनेटर भी उपस्थित थे. सोनू सिंह ने कहा कि विदेश की धरती पर पूर्व सांसद श्री सिंह को यह उपाधि मिलना हम बिहारियों के लिए गौरव की बात है. उन्हें यह उपाधि समाज के विकास में उनके द्वारा किये गये योगदान, लोककल्याण के लिए किये गये समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व को लेकर दी गयी. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रामा सिंह ने वंचित समुदाय के शैक्षिक और आर्थिक विकास के लिए अनेक कार्य किये हैं. 


उन्हें पीएचडी उपाधि मिलने पर लोजपा रा. वरिष्ठ नेता सोनू सिंह के अलावे अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण पासवान ,प्रदेश के महासचिव राजीव रंजन , लोक जनशक्ति  पार्टी (रा.) संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तूफान राज पासवान , पूर्व राजपुर प्रत्याशी निर्भय निराला , लेबर सेल के जिला अध्यक्ष जनार्दन पासवान , पूर्व जिला अध्यक्ष जानकी साहनी , बक्सर सदर प्रखंड अध्यक्ष जय किशुन पासवान सहित कई लोजपा(रा.) नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu