Ad Code


कमर में सिक्सर लेकर घूम रहे दो बाइक सवार को पुलिस ने दबोचा, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा- buxar-bihar


बक्सर । दिनदहाड़े कमर में अवैध हथियार लेकर बाइक से घूम रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा. ये दोनों कमर में सिक्सर डालकर पुलिस और कानून को चुनौती दे रहे थे. 



तभी इसकी सूचना डुमराँव डीएसपी अफाक अख़्तर अंसारी को सूत्रों से मिली जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर डुमराँव थानाध्यक्ष शंभु भगत के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल नहर के पास घेराबंदी कर बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों की तलाशी शुरू हुई तभी उनके पास से एक देशी रिवाल्वर यानी कि सिक्सर बरामद हुआ. 



पुलिस के मुताबिक उनके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी प्राप्त किये गए हैं साथ ही BR 44L 9765 रजिस्ट्रेशन नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई. वही इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान 1. अनिल कुमार साह (उम्र 25 वर्ष) पिता- बालदेव प्रसाद ,निवासी - दक्षिण टोला ठठेरी मुहल्ला थाना डुमराँव 2. नंदलाल साह (उम्र 29 वर्ष), पिता- स्व० भगवान साह ,निवासी- ग्राम - एकरासी, थाना बगेन गोला  के रूप में हुई है. बाद में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ डुमराँव थाना में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu