बक्सर । जिले के अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल (+2 स्तरीय) में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्व0 दिलीप कुमार पाठक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किए गए। फिर देशभक्ति नारों के बीच अध्यक्ष प्रेम पाठक जी ने झण्डोत्तोलन किया। इसके बाद स्कूल के छात्रों और गणमान्य अतिथियों के समक्ष स्कूल के अध्यक्ष प्रेम कुमार पाठक , निदेशक डॉ0 प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉक्टर सुषमा कुमारी द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता और इसके पीछे के संघर्षो को याद किया और उपस्थित छात्रों एवं दर्शकों को प्रेरणास्पद भाषणों से सम्बोधित किया। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने ओजपूर्ण प्रबोधन से वातावरण को देशभक्तमय बना दिया।
इसी बीच विद्यालय के निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक ने राष्ट्रीय स्तर के वेट लिफ्टर अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया। अभिषेक सिंह जी ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल के प्रति उत्प्रेरित एवं उत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के कक्षा 8 के छात्र श्रेष्ठ पाठक एवं छात्रा अनन्या तिवारी ने सफलता पूर्वक किया। महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में विद्यालय के छात्र यथा; कक्षा प्रेप की नायरा देवशिल्पी, वागीशा पाठक, माही, गोसिया, वैभव, आरोही, अराध्या, कक्षा सात की वंशिका अग्रवाल, कक्षा तीन की ख़ुशी कुमारी, भाव्या, संस्कृति, पायल, जाह्नवी, माहि कुमारी, कृष्णा कुमार, कक्षा एक की भूमि, अनुराधा, नैना, अंशुमान, परी, अनोखी, सोनाली कुमारी, कक्षा चार की पुष्टि कुमारी, आदित्य, श्रेया, राज लक्ष्मी, अंजलि कुमारी, कक्षा पांच की कृति, अदित्रि, अदिस्ति कुमारी कक्षा 9 की छात्रा कस्तूरी मिश्रा,नव्या सिंह, सिया केशरी, नीति कुमारी इत्यादि ने अपने अनूठे एवं शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
एक तरफ बच्चों ने ओजपूर्ण ढंग से हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस के बारे में अपने स्वतंत्र विचार रखे तो दूसरी तरफ छात्रों एवं छात्राओं ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य से माहौल को भावुक बना दिया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेरिटेज स्कूल के छात्र श्रेष्ठ पाठक ने किया, जिसमें स्कूल के सभी शिक्षकों मनीष कुमार पांडे, चंदा चार्या शर्मा, गणेश दत्त तिवारी, सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय,अंकुर पांडे,अजय सिंह, विमलाकर मिश्रा,ओमप्रकाश, रजनीकांत उपाध्याय, बिजय कुमार चौबे, विवेक चौधरी, शुभ्रा, मिनू कुमारी, अलका कुमारी व सुरभी राय के योगदान की सराहना की तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले सुदीप कुमार पाठक एवं नंदन पाठक का विशेष धन्यवाद दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments