बक्सर । बक्सर - सासाराम मुख्य पथ से लिंक सड़क बजरंग मोड़ से रेलवे स्टेशन चौसा तक जाने वाली मुख्य सड़क की जर्जरता और नाला निर्माण न होने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह नगरपंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज के नेतृत्व में 8 सूत्री माँगो के साथ चौसा में चल रहे अनिश्चित कालीन महाधरना 17वे दिन MLC राधाचरण सेठ के आश्वासन पर टूट गया. इस दौरान एमएलसी राधाचरण सेठ ने कहा कि कुछ दिन पहले विधानसभा शीतकालीन सत्र में इस समस्या को अनुसन्सा कर के विकास राज के द्वारा मिली माँगपत्र जो मिला था उसको मैं रखा हु और इनकी माँग जायज है इससे लाखो जनमानस के हित मे है और इस योजना को मुख्यमंत्री विकास कार्य योजना के तहत बहुत जल्द स्वीकृति मिल जाएगी.
वही जदयु जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमारी लगातार बातचीत इस समस्या को लेके विकास राज जी से होती रही और बहुत जल्द इस योजना की स्वीकृति मिल जायेगा हमलोग अथक प्रयास में लगे हुए है कि बहुत जल्द से जल्द इस समस्या से जनता को निजात मिल सके.
धरने का नेतृत्व कर रहे विकास राज ने कहा कि हमलोग पिछले कई वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मत को लेके जगह जगह माँग कर रहे थे लेकिन हर जगह निरासा मिली हमलोग को पिछले 16 दिनों से धरना स्थल से ही विधायक, सांसद की गाड़ी गुजरती है लेकिन किसी ने कोई आस्वासन कोई जानकारी लेना जरूरी नही समझा आज 17वे दिन एमएलसी राधाचरण शाह एवं जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह का आगमन हुआ और कार्य बहुत जल्द पूर्व कराने का आश्वासन मिला और हमलोग को विस्वास है कि एमएलसी साहब के द्वारा हुई अनुशंसा पर बहुत जल्द कार्य होगा मैं अपने तमाम धरनार्थि सहयोगी एवं इस मार्ग से गुजरने वाले लाखों जनमानस के तरफ से धन्यवाद आभार व्यक्त करते है कि लाखों जनमानस की समस्या को सुनने के लिए आये और आज 17 वे दिन माननीय एमएलसी साहब के आश्वासन पर धरना को 3 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को खतम कर रहे हैं.
इस मौके पर अरुण पहलवान, जदयू जिलाउपाध्यक्ष मुस्तफा ,विजय यादव, झूलन सिंह,मकसूद अंसारी, नगरपंचायत चौसा वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असोक सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हृदयनारायण सिंह,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद दिनेश यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गोलू दुबे,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र पांडेय, वार्ड पार्षद शैलेश सिंह,वार्ड पार्षद रामबाबू कुमार,विक्की प्रजापति,वार्ड पार्षद छोटेलाल चौधरी, वार्ड पार्षद अंजू कुमारी, परवेज अंसारी,राकेश उपाध्याय, रामावतार उपाध्याय, ठाकुर कानू, कन्हैया मालाकार,सेराज,राजू चौबे, कृष्णा गुप्ता, दिनेश कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments