बक्सर । देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित द इंपीरियल होटल में भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत बक्सर जिले के लाल अजय केशरी को भारत गौरव पुरस्कार से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। आईआरएस अजय केशरी एक अच्छे प्रशासक कवि लेखक शिक्षाविद् और युवा शक्ति के प्रेरक के रूप में जाने जाते हैं।
भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन उन भारतीय नागरिकों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने और छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में कार्य करता हैं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में एक अमिट छाप छोड़ी है। भारत गौरव पुरस्कार समाज के प्रति लचीलापन, नवाचार और सेवा की भावना का प्रतीक है।
टेलिफोनिक वार्ता पर आईआरएस अजय केशरी ने बडे सहजता के साथ बताया कि यह पुरस्कार देश के प्रतिष्ठित एवं प्रतिष्ठित होने की दिशा में कदम बढ़ा रहे महानुभावों को दिया जाता है। जो दुर्गम मार्गों को प्रशस्त करने की कला में बाह्य व अन्तःकरण से दक्ष बनाते हुए व्यक्तित्व निर्माण में कुशल अभियंता की भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही राष्ट्रहित की दिशा में परिवर्तित करके प्रकाशमान करते आ रहे हैं। शायद इस लायक फाउंडेशन मुझे समझा और मुझे सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन हर साल 21 भारत गौरव पुरस्कार और 05 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है। वही श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी और कहा कि इनके कौशल और प्रतिभा से पूरा जिला गौरवान्वित है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments