इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता,सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज सिंह ने बताया कि दोपहर 12 बजे फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन होगा । उन्होंने बताया कि पहले दिन सिवान एवं पटना के टीमों के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी देश के विभिन्न हिस्सों से फुटबॉल टीमें बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह प्रयास किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा सामने निकलकर आए। यहां के जो भी खिलाड़ी आगे बढ़ेगें। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के खिलाड़ी देश व विदेश में अपना नाम रौशन करें। उन्होंने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी 26 दिसंबर को खेला जाएगा। इस दौरान विजेता टीम को दो लाख 21 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा जबकि उपविजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपए नगद पुरस्कार से हौसला अफजाई किया जाएगा। इसके बाद 27 तारीख को स्थानीय हनुमंत कुटी में भजन-कीर्तन के पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments