Ad Code


दहेज मुक्त शादी में वर-वधु ने उपहार में लिया पौधा,पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश- buxar-shadi



बक्सर । जिले में चक्की के पूर्व जिला पार्षद सह लोजपा(रा.) नेता सोनू सिंह के भाई विवेक सिंह की शादी अनोखे अंदाज में सम्पन्न हुई. दहेज मुक्त इस शादी की चर्चा जिले भर में हो रही है. सदर प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर स्थित राजवाड़ा मैरेज हॉल में चौगाई गांव निवासी स्व. भृगुनाथ सिंह पहलवान की सुपुत्री व बंटी सिंह की बहन पम्मी सिंह की शादी जिले के अरक गांव पुरुब टोला निवासी रिटायर्ड दरोगा रामायण सिंह के सुपुत्र विवेक सिंह के साथ सनातन परंपरा के अनुसार धूमधाम से सम्पन्न हुई.



इस शादी में वर और वधु ने विवाह के सात वचनों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का आठवां वचन भी लिया. वधु पक्ष ने वर तथा अन्य बारातियों को पौधा को उपहार में दिया. इस शादी में पहुंचे बरातियों के अलावा अन्य अतिथियों के बीच औषधीय एवं फलदार पौधे भेंट देकर स्वागत किया गया. देश के तीन राज्यों में महाकाल डेवलपर्स कम्पनी के बतौर प्रोपराइटर रियल इस्टेट का व्यवसाय करने वाले विवेक कुमार सिंह और बिहार सरकार के प्रशासनिक सेवा में कार्यरत पम्मी सिंह की शादी दहेज मुक्त हुई. साथ ही इस शादी के द्वारा पूरे समाज को पर्यावरण संरक्षण का अहम संदेश दिया गया.



शादी में पौधें भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया गया संकल्प :

दुल्हन पम्मी सिंह के भाई बंटी सिंह ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि बहन की शादी ऐसे व्यक्ति से हो जिनके मन में अपने समाज और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हो. आज उनकी बहन की शादी एक प्रतिष्ठित कंपनी के मालिक से हो रही है. ऐसे में इस विवाह के दौरान यह योजना बनाई गई कि संस्कृति के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी दूल्हे के साथ ही सभी बारातियों को दिलाया जाएगा. इस संकल्प में वर एवं वधु पक्ष के सभी लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया.

अतिथियों के साथ सामाज के लोगों ने भी की सराहना:

दूल्हा विवेक सिंह ने बताया कि बारातियों व अतिथियों को आम,तुलसी, शामी सहित कई प्रकार के पौधे भेंट किये गए. इस दौरान बारातियों को भी यह संकल्प दिलाया गया कि वह भी अब किसी भी शादी-विवाह में जाएंगे तो वर-वधू को एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देंगे. वहीं सिंह परिवार के द्वारा दहेज मुक्त शादी व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई गई इस अनोखी पहल की अतिथियों के साथ-साथ सामाज के लोगों ने भी सराहना की है. इस मौके पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए उपेन्द्रनाथ सिंह,प्रदीप सिंह,सोनू सिंह,श्रीमन नारायण सिंह,श्रीराम सिंह,बसंत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वही पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह ने कहा कि आगामी 5 दिसम्बर को उनके पैतृक गांव में वर-वधु स्वागत समारोह का भव्य आयोजन हो रहा है जिसमें उत्तरप्रदेश व बिहार के सामाजिक व राजनीतिक दिग्गज अतिथियों का आगमन होगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu