Ad Code


आधुनिक सुविधाओं से लैस ज्ञान गंगा लाइब्रेरी का ब्रह्मपुर में हुआ उद्धघाटन, ग्रामीण छात्रों का होगा बौद्धिक विकास- buxar-bihar




रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । जिले के ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर रोड स्थित हाई स्कूल मोड़ के समीप आधुनिक सुविधाओं से लैस ज्ञान गंगा लाइब्रेरी का ग्रैंड ओपनिंग हुआ. लाइब्रेरी का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा ने फीता काटकर किया. 



इस मौके पर लाइब्रेरी के निदेशक संदीप गुप्ता , सहयोगी सचिन उपाध्याय , कृष्णाब्रह्म के लाइब्रेरियन आशीष कुमार उर्फ बिक्की सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि ब्रह्मपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ज्ञान गंगा लाइब्रेरी खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का न सिर्फ भविष्य उज्जवल होगा बल्कि,इस इलाके के बच्चों का बौद्धिक विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि पुस्तक पढ़ने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं है. ऐसे में शांत वातावरण में छात्र-छात्राएं अपना अध्ययन और तैयारी दोनों कर सकेंगे. 


वही लाइब्रेरी निदेशक के सहयोगी सचिन उपाध्याय ने बताया कि इस पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकों के अलावा ज्ञानव‌र्द्धक पुस्तकें भी रखी गयी है. साथ ही हिंदी व अंग्रेजी अखबार भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय भवन में पाठ्य सामग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चे उसे अध्ययन कर सकें. इसके साथ ही है स्पीड इंटरनेट की भी सुविधा छात्रों को मिलेगी ताकि ऑनलाइन पढ़ाई भी आसानी से बच्चे कर सकें. ब्रह्मपुर में लाइब्रेरी खुलने से छात्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu