बक्सर । नाथ बाबा के अति प्रिय शिष्य बसंत नाथ बाबा का मंगलवार को देर रात वाराणसी ट्रामा सेंटर में निधन हो गया, वे जिले के डुमरांव अनुमंडल के नेनुआ गांव के रहने वाले थे और बचपन से ही नाथ सम्प्रदाय से जुड़े हुए थे। उनके निधन से मंदिर के मुख्य शील नाथ बाबा समेत मंदिर से जुड़े सभी शिष्यों और नगरवासियों में शोक की लहर है। उनके शरीर को बक्सर लाया गया है और अंतिम दर्शन के लिए मंदिर में रखा गया है।
उनके ब्रह्मलीन होने पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बसंत बाबा नाथ बाबा के अति प्रिय थे, उनके जाने के बाद शील नाथ बाबा को उत्तराधिकारी बनाया गया। लेकिन मंदिर की सारी व्यवस्था बसंत बाबा के देखरेख में चलता था। उनके ब्रह्मलीन में विलीन होने से काफी आहत हूँ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments