Ad Code


पूर्व जिला पार्षद बने देवदूत, जिंदगी और मौत से जूझ रहे किडनी फेल गरीब युवक की इलाज के लिए मदद का बढ़ाया हाथ- buxar-bihar


बक्सर । जिले के अरक गाँव निवासी पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह ने मानवता का मिसाल पेश किया है. लोजपा(रा.) के वरिष्ठ नेता सोनू सिंह ने बक्सर निवासी दोनों किडनी खराब हो चुके अरमान अंसारी को आर्थिक सहायता के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को 5100 का आर्थिक सहयोग किया है. अरमान अंसारी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हैं. जिनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. 



ऐसे में परिवार में एकमात्र आय का स्रोत बंद हो जाना और इलाज में लगातार खर्चो के कारण बहुत परेशानी से घिर चुके है. उनके लिए लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह ने तीन डायलिसिस का खर्चा (5100 रुपए) देकर मानवता का परिचय दिया. इसके साथ ही समाज के लोगों से उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अरमान अंसारी को आर्थिक सहायता करने की अपील भी किया है. जिससे आम लोगों की सहयोग से इस युवा का डायलिसिस आर्थिक अभाव के कारण न रुके. 


अरमान की मदद के लिए रामजी सिंह और कुछ युवा अभियान चलाकर लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं. मौके पर मौजूद जिले के वरीय दंत चिकित्सा एवं सर्जन डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने भी डायलिसिस में सहयोग करने की बात कही. उन्होंने भी पीड़ित युवा के इलाज के लिए अपने सहयोग की पेशकश किया है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu