बक्सर । शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में न्यूट्रिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विषय डायबिटिक मेलीटस था. जिसमें वर्तमान परिवेश को देखते हुए सुगर रहित भोज्य पदार्थों को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने के प्रति अपना विचार रखा. इसके न्युट्रीशन कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों ने फीता काटकर किया.
जिसके मुख्य अतिथि युवा कवि श्वेतानक सिंह, विशिष्ट अतिथि सह उप प्रधानाचार्य मुहम्मद आफताब आलम इदरीस, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह, मां सुरसारी सेवा संस्थान बलिया डॉ सुधीर सिंह, प्रधानाचार्य जाग्रति सिंह, डेंटल सर्जन डॉ पूजा, झब्बू राम, प्रवक्ता मौजूद रहे. इसके साथ ही मोमेंटो व पुष्पगुच्छ से आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान सरकारी जीएनएम कॉलेज में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. वहीं कार्यक्रम जीएनएम के प्रथम वर्ष की छात्राओं द्धारा काफी रोचक व बेहतर ढंग से प्रस्तुती दी गई. ग्रुप ई की राजनंदनी कुमारी, रेखी कुमारी, रत्नप्रिया, संध्या कुमारी, सपना कुमारी, समिता कुमारी, सेजल कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया.
छात्राओं ने न केवल अतिथियों को अपनी जीवन में शुगर से बचने के लिए भोजन की व्यवस्था पर प्रकाश डाला बल्कि उन्होंने संबंधित विभिन्न प्रकार की न्यूट्रीशन से भरपूर भोज्य पदार्थों को बनाया. वहीं छात्राओं की प्रस्तुती की अतिथियों ने सराहना की. वहीं उनके मूल्यों से अवगत कराया गया. वहीं बताया कि नर्सिंग स्टॉफ के बिना डॉक्टर का कार्य अधूरा है. नर्सिंग स्टॉफ डॉक्टरों का हाथ पैर होते है. जो मरीजों की वास्तविक सेवा करती है. इस मौके पर जीएनएम कॉलेज के सभी कर्मियों के साथ ही छात्राएं शामिल रही.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments