Ad Code


रबी सीजन के फसल एवं सब्जियों की खेती में पैदावार बढ़ाने के लिए किसान भाई इन चीजों का रखें ध्यान,कम लागत में होगी अच्छी कमाई- buxar-bihar



बक्सर । जिले के विभिन्न हिस्सों में धान की कटाई के बाद रबी फसल की बोआई का कार्य इन दिनों खेतो में तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में पुराना भोजपुर स्थित जिले के प्रतिष्ठित कृषि फर्म मनोज बीज भंडार एवं मॉल के प्रोपराइटर सह कृषि विशेषज्ञ संजय सिंह ने किसानों की आय को दोगुनी करने तथा फसलों की बेहतर पैदावार के लिए उचित सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में अनाज एवं सब्जियों की खेती के लिए किसानों को उन्नत किस्म का बीज व उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कम खर्च में अधिक पैदावार के लिए किसानों को बोआई से पहले बीजोपचार करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वे लगातार डुमराँव, सिमरी,नावानगर, ब्रह्मपुर इत्यादि प्रखंडो में भ्रमण कर किसानों के बीच पहुँच रहे है तथा खेतों का निरीक्षण कर किसानों को नए तकनीक से खेती करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।



संजय सिंह ने बताया कि गेहूं के बीज में उर्वरक की मात्रा को कम करने के लिए नैनो डीएपी से उपचार कराना किसानों के लिए अच्छी सलाह है। उन्होंने बताया कि खेतों में बीज लगाने से पहले गेहूं में नैनो डीएपी थोड़े से पानी में डालकर मिलाया जाता है। इससे बीज में नमी की मात्रा बन जाती है। इसके कारण जमाव अच्छा होता है। 

खेती-बाड़ी से सम्बंधित सुझाव लेने के लिए दिए गए इस मोबाइल नंबर +919934686798 पर किसान भाई संपर्क कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि शिमला मिर्च एवं फूल गोभी सहित अन्य व्यवसायिक फसलो के सर्वेक्षण उपरात देखा गया कि फलन वनस्पतीक अवस्था फलन की अवस्या में आ गए है। ऐसे में लगातार तापमान में गिरावट को देखते हुए किसानो को सुझाव दिया जाता है कि बहु‌आामी फफूंदनाशक , अंतरप्रवाहि किटनाशक और उच्च गुणवत्ता वाला पोषकतत्वो का स्प्रे किसान भाई जरूर करें।

कृषि विशेषज्ञ संजय सिंह ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए हमें फसलो को मजबूत और स्वस्थ रखना होगा। इसके लिए हमे न्यूट्रिशन का स्प्रे करना चाहिए. वही बोरान, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, इत्यादि का स्प्रे करना फसलों के लिए बेहतर होगा इससे फसल को ठंड से बचाव भी होगा और पैदावार भी बढेगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu