Ad Code


बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मीट में बक्सर के उद्योगपति हेमंत सिंह को पर्यटन एवं उद्योग मंत्री से मिला "लेटर ऑफ इंटेंट", 4 स्टार होटलों के श्रेणी में शामिल हुआ होटल "द ईस्टर्न ग्रेस", बधाइयों का लगा तांता- hotel-buxar-hemant-singh




Report- Gulshan Singh Rajput
बक्सर । बिहार सरकार ने उद्योगपतियों को राज्य में बड़ी संख्या में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में देशभर के उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं. यह आयोजन राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है, जहां दो दिनों तक विभिन्न उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. वही इस कार्यक्रम में "द होटल ईस्टर्न ग्रेस" के मालिक एवं बक्सर के प्रतिष्ठित उद्योगपति हेमंत सिंह ने शाहाबाद प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान बिहार सरकार के पर्यटन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह के द्वारा बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मीट) में 4 सितारा होटल, रिसॉर्ट्स और सड़क के किनारे सुविधाओं के विकास के लिए अनुमोदित परियोजनाओं के लिए उद्योगपति हेमंत सिंह को "लेटर ऑफ इंटेंट" यानी आशय पत्र से सम्मानित किया.



 बता दें कि इस समारोह में सूबे बिहार से सिर्फ चार उद्यमियों को "LOI" दिया गया जिसमें बक्सर के हेमंत सिंह भी शामिल हैं. इस कड़ी में बक्सर के द होटल ईस्टर्न ग्रेस को चार सितारा होटल का दर्जा प्राप्त हो गया. वही श्री सिंह के इस उपलब्धि पर बक्सर जिलेवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.

बधाई देने वालों में डुमराँव महाराज चन्द्रविजय सिंह,सांसद सुधाकर सिंह,सदर विधायक मुना तिवारी,कुँवर कमलेश सिंह,समाजसेवी कृष्णानन्द सिंह उर्फ छोटे सिंह,कुंती कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन अरुण सिंह,प्रेस यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,डॉ दिलशाद आलम,डॉ रमेश सिंह,डॉ आशुतोष सिंह,डॉ वीके सिंह,सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह,डॉ सुधीर सिंह,भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर उर्फ चुनु सिंह,भाजपा नेता कतवारू सिंह,भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन,राजीव रंजन सिंह ,कृषि विशेषज्ञ संजय कुमार सिंह, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता,रेडक्रॉस सचिव श्रवण तिवारी,डॉ मेजर पीके पान्डेय ,कैप्टन बिजेंद्र सिंह,डॉ प्रदीप पाठक , जिला पार्षद बंटी शाही,पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह सहित कई समाजसेवी व व्यवसायी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में बताया है कि इस आयोजन में बिहार सरकार ने उद्योगपतियों को राज्य के बदलते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास की दिशा से परिचित कराने का निर्णय लिया है. राज्य की उन्नति और संभावनाओं को दर्शाने के लिए बाहर से आए हुए प्रतिनिधियों को राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा भी कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने परिश्रम से नीतियों को देश के सामने लाया है, और इसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों से उद्योगपतियों ने बिहार में निवेश करने में रुचि दिखाई है. उन्होंने राज्य में जमीन की उपलब्धता को लेकर विश्वास जताया और बताया कि भविष्य में जमीन की कोई कमी नहीं होगी. 





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu