बक्सर । आरा-बक्सर फोरलेन पर महाराजा कोठी के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना महाराजा कोठी के मेन गेट के समीप हुई। मृतक की पहचान तिलक राय के हाता थानांतर्गत बड़का राजपुर गांव निवासी रघुनाथ चौधरी पिता स्व. नगीना चौधरी के रूप में हुई है। मृतक ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को थाने ले आया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आसपास काम कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रक चालक की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई है। हालांकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है, न ही मृतक की मोटरसाइकिल को भी कोई नुकसान पहुंचा है। आशंका यह ही जताई जा रही है कि किसी वाहन को अपनी तरफ आता देखकर हार्ट अटैक आया होगा और उनकी मौत हो गई होगी।
बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकती है। मृतक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में चीख पुकार मची हुई है वहीं दूसरी तरफ फोरलेन पर लगातार घट रही सड़क दुर्घटनाओं और बेलगाम स्पीड को लेकर लोगों में भय भी व्याप्त है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments