Ad Code


सोन नहर के जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त,अभियान चला कर 36 हजार वर्ग फिट भूखंड को अवैध कब्जे से किया जाएगा मुक्त



बक्सर । जिले के सोन नहर अवर प्रमंडल में 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान कर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. लगभग 36,000 वर्ग फीट भूमि पर अवैध कब्जा कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने इन अतिक्रमणों पर निशान लगाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.



यह अतिक्रमण नाथ बाबा मंदिर से ज्योति चौक, ज्योति चौक से बस स्टैंड और बस स्टैंड से सिंडिकेट तक फैला हुआ है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए 14 दिसंबर, 2024, शनिवार को विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है. इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद, अंचल अधिकारी, और सोन नहर अवर प्रमंडल की टीम पुलिस बल के सहयोग से कार्रवाई करेगी.

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कार्यपालक अभियंता, सोन नहर को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया जाएगा.प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमणकारियों को किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी.

प्रशासन की इस सख्ती के चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच है. अतिक्रमण हटाने की चेतावनी के बाद अब यह देखना होगा कि शनिवार को प्रशासन का यह अभियान कितना प्रभावी साबित होता है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu