बक्सर । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। एक पाली में दोपहर 12 बले से दो बजे तक होने वाली इस परीक्षा में 11460 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें जिला मुख्यालय में 20 केंद्र अवस्थित हैं, जबकि डुमरांव में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि प्रत्येक केंद्र पर एक पुरुष एवं एक महिला स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके लिए कुछ 46 स्टैटिक दंडाधिकारी लगाए जाएंगे। इसके अलावा जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जिसकी संख्या 12 है। जिला कोषागार में बज्रगृह की स्थापना की गई है। गोपनीय सामग्री जिला मुख्यालय में प्राप्ति से परीक्षा समाप्ति के उपरांत दिनांक 15 दिसंबर को आयोग कार्यालय भेजने तक सुरक्षा हेतु तीन पालियों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-222154 है। परीक्षा केंद्रों पर पर किसी प्रकार के कदाचार को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानों यथा होटल, लाज आदि पर भी निगरानी रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष, मॉडल थाना, औद्योगिक क्षेत्र, मुफस्सिल, डुमरांव एवं बक्सर द्वारा संदेह की स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
संयुक्त आदेश में कहा गया है कि सभी केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा कक्षों के श्यामपटों पर परीक्षार्थियों के लिए यह अंकित करवाएंगे कि कदाचार में लिप्त पाए जाने पर विहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों को वीक्षकों के माध्यम से परीक्षार्थियों को अवगत करा दिया जएगा। डीएम के ओएसडी सौरव आलोक ने बताया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए तथा समुचित मार्गदर्शन देने के लिए दो स्थान यथा रेलवे स्टेशन बक्सर, बस अड्डा बक्सर एवं रेलवे स्टेशन डुमरांव पर हेल्पलाइन काउंटर की स्थापना की गई है तथा वहां पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments