Ad Code


अंतराष्ट्रीय वुशु चैंपियन बनी दीक्षा सिंह को तनिष्क शोरूम के प्रथम वर्षगांठ पर सोने का सिक्का से किया गया सम्मानित- town-tanishque



बक्सर । शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित टाटा समूह और भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क द्वारा 3 नवंबर को बक्सर स्टोर के पहली एनिवर्सरी पर जिले की बेटी स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा सिंह को तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट्स दीपक पांडे एवं स्टोर मैनेजर मृमय चटर्जी द्वारा बुके, शॉल एवं सोने के सिक्का से सम्मानित किया गया।



एनीवर्सरी सह सम्मान समारोह के दौरान दीपक पांडे ने बताया कि ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारे बक्सर की बेटी ने  अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। जिससे अपने घर वालो का तथा साथ अपने जिला और देश का भी नाम गौरवान्वित किया है, हमें आप सबको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज ही के दिन 3 नवंबर 2023 को हमारे तनिष्क बक्सर की ओपनिंग भी हुई थी और आज हम सब अपने इस स्टोर तनिष्क बक्सर को एक साल पूरा करने की हार्दिक  शुभकामनाएं व्यक्त करते है और हमारे इस शुभ दिन पर स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा सिंह और उनको बड़ी बहन वूशु की राष्ट्रीय खिलाडी निधि सिंह के हाथ से दीप प्रज्वलित करा एनीवर्सरी मनाया गया।



उन्होंने कहा की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बक्सर को गौरवान्वित करने वाली महदह के बलवंत सिंह की दोनों पुत्रियां जिले के सरकारी विद्यालय आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय, एम पी उच्च विद्यालय और एम कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किया है जो हमलोगों के लिए ख़ुशी की बात है की सरकारी विद्यालय से पढ़ अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुंच गयी है। मौके पर अनुराग पांडेय, श्रवण तिवारी, विनय कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu